Guava or Amrood Chutney Recipe - Viral Khabra

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 23, 2020

demo-image

Guava or Amrood Chutney Recipe

Responsive Ads Here
Untitled-1
 अमरूद की चटनी रेसिपी | Guava or Amrood Chutney Recipe

अमरूद सिर्फ टेस्टी होता है बल्कि गुणों से भी भरपूर होता है। कई जगह पर इससे अलग-अलग तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं। इसकी चटनी भी बनती है जिसे पराठे या सब्जी-रोटी के साथ भी खाया जाता है, जो खाने का भी स्वाद दोगुना कर देता है। तो इंतजार किस बात का चलिए जानते हैं इस टेस्टी चटनी को बनाने का तरीका।


अमरूद की चटनी की सामग्री
· 1 अमरूद
· 2 कटी हुई हरी मिर्च
· आधा कप धनिया
· एक चम्मच नींबू का रस
· 1 इंच छिला हुआ अदरक का टुकड़ा
· आधा टीस्पून काला नमक
· 5 काली मिर्च
· एक टीस्पून जीरा
· नमक स्वादानुसार



अमरूद की चटनी बनाने की विधि
Step 1
सबसे पहले अमरूद को अच्छी तरह धो लें और उसके ऊपरी हिस्से को अलग से काट लें। इसके बाद इसे बड़े टुकड़ों में काट लें।
Step 2
मिक्सी जार में अमरूद, मिर्च, जीरा, धनिया, नींबू का रस, अदरक, काली मिर्च और नमक डालें।
Step 3
एक मिनट तक जार में सभी सामग्री को पिसने दें और फिर उसे एक बोल में निकाल लें।
Step 4
चटनी में काला नमक डालें और फिर उसे अच्छे से मिला लें। इसे पराठे या पकौड़ों के साथ खाएं।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages